उत्तराखंड में केंद्र सरकार ने आईएएस का कॉडर बढ़ाकर 120 की जगह 126 कर दिया है। वहीं उत्तराखंड राज्य में इस वक्त 126 आईएएस अफसरों की जगह सिर्फ 69 तैनात हैं।
इससे सरकार का कामकाज में काफी मुश्किल से हो पा रहा हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की मांग पर उत्तराखंड का आईएएस का कॉडर 120 की जगह 126 कर दिया हैं।
हालांकि ये मांग आईएएस कॉडर बढ़ाकर 139 करने की थी। लेकिन केंद्र ने इस प्रस्ताव को यह कहकर खारिज किया कि पांच साल में पांच फीसदी पद से ज्यादा नहीं बढ़ाए जा सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours