देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाल दिवस पर बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बच्चे बहुत ही प्रतिभावान हैं। बच्चे देश का भविष्य हैं, दुनिया के बेहतर कल के लिए बच्चों का वर्तमान सुरक्षित होना आवश्यक है। बच्चों के संतुलित और समग्र विकास से ही हम देश और समाज को खुशहाल बना सकते हैं। राज्य सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये शिक्षा व खेल की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता से काम कर रही है।
+ There are no comments
Add yours