मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने Distribution Reform Committee की बैठक में स्मार्ट मीटरिंग और वाइब्रेंट विलेज की प्रगति की जांच

देहरादून:- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज Distribution Reform Committee (DRC) के तहत सचिवालय में  आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) के तहत वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम, पीएम-जनमन (PVTG) तथा स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने यूपीसीएल को पीएम-जनमन के तहत विशेषकर कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी क्षेत्रों) में गैर विद्युतीकृत घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य को समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए।

यूपीसीएल ने जानकारी दी कि अभी तक देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़ तथा  ऊधम सिंह नगर के 669  PVTG घरों का विद्युतीकरण किया जा चुका है। मुख्य सचिव ने यूपीसीएल को  आरडीएसएस के तहत Border Out Posts के विद्युत इन्फ्रास्ट्रक्चर सम्बन्धित कार्यों की डीपीआर की पुनः समीक्षा कर भारत सरकार को भेजने के भी निर्देश दिए।इस दौरान बैठक में प्रमुख सचिव  आर के सुधांशु, सचिव  आर मीनाक्षी सुन्दरम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेखक के बारे में

Uttarakhand Jagran http://uttarakhandjagran.co.in

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।

संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours