पिथौरागढ़ में द्वालीगाड़ पुल ध्वस्त होने से थल-मुनस्यारी सड़क कई दिनों से बंद है, जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं, सबसे ज्यादा परेशानी छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है, यहां बरसाती नाला उफान पर बह रहा है, यहां छात्र एक दूसरे का हाथ पकड़कर नाले को पार करते नजर आ रहे हैं।
बीते दिन को बरसाती नाला उफान पर आ गया, जिससे विद्यार्थी इंटर कॉलेज जा रहे है, बिरथी गांव के बच्चे फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने हाथ पकड़कर नाला पार कराया, इस दौरान बच्चे एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए। इतना ही नहीं स्कूल की छुट्टी के बाद भी छात्रों ने इसी तरह जान जोखिम में डालकर नाले को पार किया।
यहां थोड़ी सी चूक से तेज उफान में बहने का खतरा बना हुआ है, इन हालातों ने अभिभावकों की चिंता भी बढ़ा दी है। अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था करने की मांग की है, साथ ही उनका कहना है कि बरसात के दिनों में द्वालीगाड़ में तेज बहाव रहता है। ऐसे में यहां पर हर समय जोखिम रहता है, उन्होंने द्वालीगाड़ में एक मजबूत पुल और सुबह के समय रेस्क्यू के लिए कर्मी तैनात करने की मांग की है।
+ There are no comments
Add yours