हल्द्वानी में पिता के इलाज के लिए दो मासूम बेटियों द्वारा चंदा मांगने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सीएम धामी को प्राप्त हुई थी। इस संबंध में सीएम के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीज गोपाल शर्मा के इलाज हेतु उचित इंतजाम किए जा रहे हैं व उपचार में कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए स्वास्थ्य सचिव को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए हैं।
सीएम धामी ने दिल्ली में तैनात एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर को भी सफदरजंग अस्पताल में जाकर वहां तैनात चिकित्सकों से वार्ता कर, मरीज को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। सीएम धामी ने कहा मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वो गोपाल शर्मा जी को शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ बनाएं। पिता के ठीक होने तक परिजन चाहें तो बच्चों को SOS Children’s Village में रख सकते हैं, यहां बच्चों की उचित देखभाल की जाएगी व उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
+ There are no comments
Add yours