देहरादून: जोशीमठ में रात्रि प्रवास के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से हुए रवाना। आज मुख्यमंत्री जोशीमठ में ही रहकर वहा तमाम अधिकारियों से बात करेंगे साथ ही स्थानीय लोगों और पीड़ितों से भी बात करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ आपदा को लेकर आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में आपातकालीन कैबिनेट बैठक सचिवालय में 13 जनवरी को दोपहर 12:00 से शुरू होगी।
इस दौरान खतरे की जद में आए परिवारों के पुनर्वास से लेकर आपदा के मानकों में शिथिलीकरण और सहायता राशि बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में धारण क्षमता के आधार पर नए निर्माण करने को लेकर भी मंजूरी मिल सकती है।
सूत्रों का कहना है कि जोशीमठ में यदि भू-धंसाव की स्थिति और बढ़ती और इससे मुख्य मार्ग भी प्रभावित होता है तो फिर बदरीनाथ और श्रीहेमकुंड साहिब के लिए वैकल्पिक मार्ग क्या होगा? इस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। हालांकि कैबिनेट बैठक जोशीमठ पर ही केंद्रित रहने की बात कही जा रही है लेकिन इसके अलावा भी कुछ दूसरे विभागों के नियमावली से जुड़े मामले इसमें आ सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours