खटीमाः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उधमसिंह नगर के खटीमा के नगला तराई में अपने निजी आवास पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार, आदर्श समाज की संकल्पना को साकार करते हैं. उनकी अंत्योदय की विचारधारा के माध्यम से ही समग्र राष्ट्र ही नहीं, समग्र विश्व का विकास हो सकता है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पं दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलते हुए विकास का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है । जल्द ही राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों का राज्य निर्माण करेगी.
मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया यादः मसूरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 107वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसूरी घंटाघर स्थित पंडित दीनदयाल पार्क में दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल अमर रहे के नारे भी लगाए. वहीं, उनके विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से लाए भोजन को एक दूसरे का ग्रहण कराकर भाईचारे का संदेश दिया ।
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने पूरा जीवन समाज को समर्पित किया व हमेशा देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों में राजनीति की हर समस्या का समाधान था. गांव, समाज और राष्ट्र के विकास का दर्शन था. लेकिन, साजिश कहें या कुछ और उनके विचार जन-जन तक नहीं पहुंच पाए. राष्ट्र की दशा और दिशा को बदलना है तो उनके विचारों का संरक्षण और संवर्धन करना बेहद जरूरी है ।
+ There are no comments
Add yours