मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में चारधाम शीतकालीन यात्रा का शंखनाद किया। उन्होंने मंदिर में पूजा की और भगवान केदारनाथ और मद्महेश्वर से प्रदेश व देशवासियों की कुशलता की कामना की। इस मौके पर 477 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
23 नवंबर से अभी तक कुल 1,411 श्रद्धालु ओंकारेश्वर और बाबा मद्महेश्वर के दर्शन कर चुके हैं। सीएम ने कहा, सरकार चारधाम यात्रा को अनवरत चलाने के लिए प्रयास करेगी। इससे स्थानीय व्यावसायियों को वर्षभर रोजगार भी मिलेगा। रविवार को सुबह नौ बजे सीएम धामी ने पंचकेदार गद्दीस्थल में पूजा की।
साथ ही शीतकालीन यात्रा का श्रीगणेश भी किया। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सीएम को शंख भेंट किया। इस मौके जनप्रतिनिधियों संग अन्य लोगों ने भी बाबा केदार व मद्महेश्वर के दर्शन किए। इसके बाद सीएम ने पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में स्थित बाराही मंदिर, ऊषा-अनिरुद्ध विवाह मंडप, सभामंडप सहित अन्य पौराणिक मंदिरों के दर्शन किए।
उन्होंने ओंकारेश्वर मंदिर परिसर का विस्तारीकरण, सौंदर्यीकरण और कोठा भवन के पुनरुद्धार कार्य का निरीक्षण किया। कहा, पंचकेदार सहित उत्तराखंड के प्राचीन धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए ठोस कार्य किए जाएंगे।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सीएम को बताया, ओंकारेश्वर मंदिर के कोठा भवन के पुनरुद्धार और पुनर्निमाण कार्य शुरू हो चुके हैं। पहले चरण में भोग मंडी, भंडार गृह, कीर्तन हाल का कार्य पूरा हो चुका है।
+ There are no comments
Add yours