टोहाना(फतेहाबाद):- शहर के डांगरा रोड स्थित किसान विश्राम गृह के सामने मिनी बाईपास पर डीएवी स्कूल की बस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान स्कूल बस में कोई विद्यार्थी सवार नहीं था। बस चालक के अनुसार वह विद्यार्थियों को स्कूल छोड़ने के बाद बस को मैकेनिक के पास लेकर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को समझाकर विवाद समाप्त कराया। वहीं पुलिस के पास अभी तक दोनों में से किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं दी है।
स्कूल बस चालक धीरज ने बताया कि वह डीएवी स्कूल में बच्चे छोड़ने के बाद बस को मैकेनिक के पास लेकर जा रहा था ताकि उसका मरम्मत संबंधी काम करवा सकें। उसने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली चालक तेज आवाज में गाने चला रहा था, इसलिए उसे बस के हॉर्न सुनाई नहीं दिए और हादसा हो गया। वहीं, ट्रैक्टर चालक रामनिवास ने बताया कि वह अपनी साइड में ट्रैक्टर-ट्राली को चला रहा था, लेकिन बस चालक ने गलत साइड से बस को ट्राली से भिड़ा दिया। इसमें बस चालक की लापरवाही है।
+ There are no comments
Add yours