कांग्रेस ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती घोटाले को लेकर आज सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया, उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की गई नियुक्तियों में धांधली का आरोप लगाया है। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान सदन के अंदर भी ने इसी मुद्दे पर सरकार को हमने जमकर बोला था।
एक बार फिर सदन से लेकर सड़क तक और सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने की कांग्रेस ने कवायद तेज कर दी है। कांग्रेस का आरोप है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की नियुक्ति में प्रदेश सरकार ने अपने नजदीकी लोगों को लाभ पहुंचाया है और युवाओं के साथ धोखा करने का काम किया है।
मुद्दे पर कांग्रेस ने आज सचिवालय कूच किया और प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्तियों के मामले पर कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस की आरोपों का सरकार ने जवाब दिया था लेकिन उस जवाब से कांग्रेस के नेता संतुष्ट नहीं हुए और वे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में लगातार भर्तियों में धांधली का आरोप लगाते रहे हैं। धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य , प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा , चकराता विधायक प्रीतम सिंह , पूर्व विधायक राजकुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours