विकासनगर:- देहरादून जिले के जौनसार क्षेत्र के पर्यटन स्थल लखवाड़ गांव के मकानों में दरारें आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। बीते दिनों तहसील प्रशासन की टीम ने गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने गांव का भूगर्भीय सर्वे कराने की मांग की। उनका कहना था कि गांव के नीचे पानी की मात्रा अधिक होने से मकानों में दरार आ रही हैं। वहीं, एसडीएम चकराता युक्ता मिश्र ने गांव का भूगर्भीय सर्वे कराने के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है।
लखवाड़ गांव जिला मुख्यालय देहरादून से करीब 60 किमी की दूरी पर स्थित है। जिसमें 40 परिवार और लगभग 700 की आबादी वाला है। यहां 41 वर्ष पहले भी भूधंसाव हुआ था। इसके बाद वर्ष 1998 में दोबारा भूस्खलन हुआ, जिससे कई मकानों में दरार आ गईं। तब से लेकर अब तक वर्षाकाल में मकानों पर दरार आने का सिलसिला बना हुआ है।
+ There are no comments
Add yours