बांग्लादेश सीमा से लगे मेघालय के जैंतिया हिल्स जिले में सुपारी के बगान से अवामी लीग के एक नेता का शव मिला। मेघालय पुलिस ने इसकी जानकारी दी। मृतक की पहचान इशाक अली खान पन्ना के तौर पर की गई है। मेघालय पुलिस ने भारत-बांग्लादेश सीमा से 1.5 किमी की दूरी पर 26 अगस्त को उनका शव बरामद किया। एसपी गिरि प्रसाद ने बताया कि इशाक अली खान पन्ना को उनके पासपोर्ट के जरिए पहचाना गया। पन्ना पांच अगस्त को शेख हसीना की सरकार के गिरने के बाद से ही भाग रहे थे। उनके शव को ख्लेहरियत सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि सीमा पार करने की कोशिश के दौरान पन्ना को कार्डियक अरेस्ट हुआ होगा, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं कुछ का मानना है कि वह बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ गोली बारी में शामिल था।
मणिपुर पुलिस ने पूर्वी इंफाल जिले के सेक्ता अवांग लीकाई इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत उन्होंने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया। बरामद किए गए हथियार में तीन इंसास राइफल्स, मैगनीज, गोला-बारूद शामिल हैं। यह तलाशी अभियान पश्चिमी इंफाल जिले में कुछ बंदूकधारियों द्वारा पुलिस कर्मियों से तीन राफल्स और गोला-बारूद छीनने के बाद चलाया गया था। इस घटना के बाद चार पुलिसकर्मी और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 10 दिनों के लिए हिरासत में रखा गया।
एक तलाशी अभियान में काकचिंग के वबागई नातेखोंग में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद जब्त किया। तलाशी अभियान के दौरान पांच बंदूक, 10 ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट और वायरलेस सेट बरामद किया गया। बता दें कि मणिपुर में पिछले एक साल से हिंसा जारी है, जिसमें अबतक 200 लोगों की मौत हो चुकी है।
+ There are no comments
Add yours