कासगंज:- ढोलना थाना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने बिलराम के बिजली घर पर प्रदर्शन करते हुए घेराव किया। इसके पश्चात बिजलीघर के बाहर ही कासगंज-अतरौली मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच आक्रोशित किसानों को गिरफ्तार कर लिया और जाम खुलवा दिया। शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार लोगों पर कार्रवाई की गई।नगला अंडऊआ के ग्रामीण विद्युत अव्यवस्था को लेकर काफी परेशान हैं। बिजली की आपूर्ति सहित तरीके से न मिलने के कारण किसान खेतों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे।
गांव से 15-20 किसान एकत्रित होकर बिलराम के बिजलीघर पर पहुंचे। जहां किसानों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। किसानें को विद्युत उपकेंद्र के अधिकारी ने सही आपूर्ति का भरोसा दिया, लेकिन किसान संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने कासगंज-अतरौली मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर थाना ढोलना पुलिस ने जाम लगा रहे किसान राजवीर सिंह, रामबाबू, महावीर, लालता प्रसाद एवं जंगबहादुर को शांति व्यवस्था भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर कानून: सजा को लेकर नहीं बनी सहमति, बिल की राह…
चांदनी चौक पार्किंग घोटाला: तय शुल्क से पांच गुना वसूली पर MCD सख्त, निरीक्षण शुरू…
सार्वजनिक उद्यमों के कार्मिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता, एक जनवरी 2025 से होगा लागू प्रदेश…
चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक स्थित गड़सीर गांव की एक महिला की जंगल में घास…
चमोली में बादल फटा, SDRF रवाना, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट चमोली जिले…
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद सिंह का निधन, 'यूपी टाइगर' के रूप में लोकप्रिय रहे दिग्गज…