स्पा सेंटरों पर एक साथ दून पुलिस ने चलाया आकस्मिक चेकिंग अभियान
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नगर व देहात क्षेत्र में स्पा सेंटरों की पुलिस द्वारा की गई आकस्मिक चेकिंग
पटेलनगर क्षेत्र में एक स्पा के अनैतिक देह व्यापार में लिप्त होने पर उसके विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में किया अभियोग पंजीकृत
अन्नमिताएं पाए जाने पर 26 स्पा सेंटर संचालकों की विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत की गयी चालानी कार्यवाही
Spa Centres, Doon Police, SSP Dehradun, Patelnagar, Spa Centres, Police Act,चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा कुल 70 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए वहाँ स्थित सीसीटीवी कैमरों, आने जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में पूछताछ की गई तथा स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित स्पा सेंटरों के 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 29 चालान करते हुए 10,750/= रू० संयोजन शुल्क की धनराशि वसूली गई तथा 26 स्पा सेंटर का 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
इस दौरान पटेल नगर क्षेत्र में मंडी के पास लाइनवुड स्पा एंड सैलून में 03 पुरुषों व 03 महिलाओं के आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर संबंधित स्पा संचालिका सहित 04 लोगो के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार (रोकथाम) अधिनियम ,1956 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया, तथा मौके से 05 पीड़िताओं को रेस्क्यू किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- शोभा रानी पुत्री सुदेश्वर सैनी निवासी रामपुरम, कांवली रोड, देहरादून
2- विजय कुमार गुरुंग पुत्र गन बहादुर गुरुग निवासी क्लेमेंट टाउन, देहरादून
3- मौ० शादाब पुत्र मौ० याकूब निवासी गंदेवाड़ा, सहारनपुर
4- मो० अमजद पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी छुटमलपुर सहारनपुर
+ There are no comments
Add yours