अतरौलिया:- सीएचसी अतरौलिया प्रभारी डॉ. सलाउद्दीन खान सरकारी अस्पताल से खुद मरीज को अपने चहेते निजी अस्पताल पर भेज रहे हैं। इसका ऑडियो तेजी से वायरल है। प्रभारी 22 हजार में ऑपरेशन कर प्रसव कराने की बात मरीज के तीमारदार से कर रहे हैं। सीएचसी प्रभारी ने ऑडियो पर सफाई जारी करते हुए कहा कि यह मुझे बदनाम करने की साजिश है। अतरौलिया निवासी ओमप्रकाश तिवारी के मौसेरे भाई के बहू का प्रसव होना था। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए थे। सीएचसी प्रभारी डॉ. सलाउद्दीन खान ने मरीज को देखा और कुछ बाहर की दवा लाने की पर्ची प्रसूता के तीमारदार को दे दी।
इसके साथ ही कहा कि यदि आठ घंटे में सामान्य प्रसव नहीं हुआ तो ऑपरेशन करना पड़ेगा। आठ घंटे के बाद प्रसूता के तीमारदारों ने डॉ. सलाउद्दीन के मोबाइल पर फोन कर राय ली। प्रभारी ने जिला महिला अस्पताल अथवा निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने की सलाह दी। बात-बात में सीएचसी प्रभारी ने कहा कि उनका एक अस्पताल बसखारी में है वहां चले आओ 22 हजार में ऑपरेशन से डिलीवरी करा देंगे। सीएचसी प्रभारी डॉ. सलाउद्दीन व प्रसूता के तीमारदार के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बाबत जब सीएचसी प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने वायरल ऑडियो को साजिश करार दिया। कहा कि कुछ दिनों पूर्व उन्होंने क्षेत्र के निजी अस्पतालों की जांच कराई थी। जिसके चलते ही निजी अस्पताल के संचालक ऐसी फर्जी ऑडियो को वायरल करा कर मुझे बदनाम कर रहे हैं।
सीएमओ डॉ आईएन तिवारी ने कहा कि सीएचसी प्रभारी ने क्षेत्र में निजी अस्पतालों पर सख्ती की है, जिसके चलते उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। वैसे जहां तक वायरल ऑडियो की बात है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी। यदि आरोप सही होते हैं, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।
+ There are no comments
Add yours