अलवर में डॉक्टर की पत्नी से लूट का मामला सामने आया है। महिला ने अपना मोबाइल, नकदी, गले से सोने की चेन, 2 अंगूठी उतारकर बदमाशों को दे दिए। बदमाश ने महिला को कुछ कदम आगे चलने को कहा जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।महिला ने घर पहुंचकर पूरी घटना से परिजनों को अवगत कराया जिसके बाद परिवार ने वैशाली नगर थाने में केस दर्ज किया। पीड़ित महिला ने बताया की वह अंबेडकर नगर के निवासी है। घटना के वक्त वह अपने घर के सामने की दुकान से दूध आदि सामान लेने गई हुई थी,। थोड़ी दूर चलने के बाद एक लड़का आया और कविता का पता पूछने लगा।
बात ही बातों में उसने मुझे हिप्नोटाइज कर लिया और मेरे सामान की थैली गले से सोने की चेन, दो अंगूठी नकदी व मोबाइल रखवा कर मुझे कुछ कदम आगे चलने को कहा। जैसे ही मैंने पीछे मुड़कर देखा तो वह लड़का वहां से गायब हो गया। महिला ने बताया इस दौरान उसका साथी भी वह मौजूद था। वहीं थाना पुलिस ने महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल मामले की तफ्तीश शुरू की।
+ There are no comments
Add yours