देहरादून:- देहरादून व आसपास के इलाकों में आगामी कुछ दिन बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। एक ओर जहां मोहनपुर सब स्टेशन पर मरम्मत कार्यों की वजह से 19 मई को दिन में बिजली नहीं आएगी तो दूसरी ओर सहस्त्रधारा क्षेत्र से जुड़ी कालोनियों में 18 मई से छह दिन तक आपूर्ति बाधित रहेगी। यूपीसीएल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सहस्त्रधारा क्षेत्र में आईटी पार्क सब स्टेशन और चालांग सब स्टेशन से आपूर्ति 18 बंद रहेगी। इन दोनों सब स्टेशनों के क्षेत्र में नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य होना है। वहीं, मोहनपुर सब स्टेशन में सीटी पीटी का काम होने की वजह से 19 मई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर करीब तीन बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। यूपीसीएल ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह आपूर्ति की बाधा के मद्देनजर अपने जरूरी काम पहले से ही निपटा लें। घर में पर्याप्त पानी की व्यवस्था कर लें। बिजली से जुड़े दूसरे कार्य भी समय से पूरे कर लें। ताकि आपूर्ति की बाधा की वजह से उन्हें परेशानी न हो।
1- मयूर विहार, एकताविहार, राजीव नगर, कंडोली, डांडा लाखौंड, राजेश्वर नगर फेज-1, सहस्त्रधारा रोड, धौरण, अमन विहार आदि क्षेत्र : 18 मई से 20 मई और 22 मई से 24 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक।
2- सहस्त्रधारा रोड, कुल्हान, द्रोण वाटिका, दो बच्ची, तिब्बती कालोनी, राजेश्वरी नगर फेज-2, फेज-5 आदि क्षेत्र : 18 मई से 20 मई और 22 मई से 24 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक।
3- प्रेमनगर बाजार, विंग नंबर 1-7,05 जनरल विंग, स्पेशल विंग, पुराना पोस्ट ऑफिस, अंबीवाला, शुक्लापुर, पिताम्बरपुर, उम्मेदपुर 81 आदि, मिट्ठीबेरी, गोरखपुर, तेलपुर, मेहूंवाला माफी, वन विहार, ऋषि विहार, हिमज्योति, पित्थुवाला और नया नगर आदि क्षेत्र : 19 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक।
+ There are no comments
Add yours