उत्तर प्रदेश :- बांदा जिले के जसपुरा में अनुसूचित जाति की महिला को ट्यूबवेल की टंकी से लोटे में पानी लेने से पिता-पुत्र ने मना कर दिया और अभद्रता की। महिला के विरोध किया तो पिता-पुत्र ने उसके साथ मारपीट की। आसपास मौजूद महिलाओं ने किसी तरह बचाया। पीड़िता ने थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ एससी/एसटी और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना क्षेत्र के सिकहुला गांव निवासी सीता देवी पत्नी पुत्तू सोनकर ने ने बताया कि मंगलवार को मजदूर लेकर बटाई पर लिए गए खेत में धान की बेड़ लगाने गई थी। प्यास लगने पर पास में ही स्थित राजेंद्र सिह के निजी ट्यूबवेल में रखा लोटा उठाकर टंकी से पानी लेने लगी। इसी दौरान राजेंद्र और उसके पुत्र जितेंद्र सिंह उर्फ बउवा ने अभद्रता कर दी।
विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। पास में ही मौजूद कुछ महिलाओं ने किसी तरह बचाया। पीड़ित महिला ने जसपुरा थाना पुलिस को तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज करने और जानमाल की सुरक्षा किए जाने की मांग की। थाना प्रभारी जसपुरा मोनी निषाद ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ एससीएसटी व मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
+ There are no comments
Add yours