BRABU हॉस्टल के पास सरस्वती पूजा चंदा विवाद में फायरिंग, पूरे इलाके में दहशत का माहौल

मुजफ्फरपुर जिले में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के छात्र के दो गुटों में पहले से सरस्वती पूजा में चंदा को लेकर बने तनाव के बीच एक बार फिर से फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना के बाद मौके पर यूनिवर्सिटी थाना, काजी मोहम्मदपुर थाना और नगर थाना की पुलिस पहुंची। यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पीजी हॉस्टल होम फॉर लेस चौक की है। वहीं, गोलीबारी की घटना से दहशत के माहौल बना हुआ है।

आपको बता दें कि बीते दो दिन पहले विश्विद्यालय के सोशल साइंस ब्लॉक में सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट के बाद से ही तनाव बना हुआ था। जहां एक बार फिर से गोलीबारी होने से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में भी गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत बना हुआ है। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी। बताया जा रहा है कि वर्चस्व को लेकर हुई इस गोलीबारी में कई राउंड फायरिंग की चर्चा है।

पूरी घटना जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के होम फॉर होम लैस इलाके की है। इसके कुछ दिन पहले सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच में जमकर मारपीट हो गई थी। उसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने मामले को शांत करा दिया था। लेकिन गुरुवार सुबह आठ बजे के करीब फिर से कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों ने एक हॉस्टल के पास में करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी, जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

वहीं, इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन मामले की जांच और एक्शन को शुरू कर दिया है। घटना में हुए शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और ऐसे लोगों की पहचान किया जा रहा है, जिसके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के उपद्रवी के द्वारा एक हॉस्टल पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से कुछ राउंड फायरिंग किया गया है।अब तक की जांच तीन से चार राउंड फायरिंग किया गया है। पुलिस ने मौके से गोली का खोखा बरामद किया है और मामले की जांच कर रही है। जल्द ही उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हॉस्टल की भी जांच किया जा रहा है कि हथियार तो नहीं रखा गया है। हालात शांत है, मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।

लेखक के बारे में

Uttarakhand Jagran http://uttarakhandjagran.co.in

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।

संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184

You May Also Like

More From Author

"BRABU हॉस्टल के पास सरस्वती पूजा चंदा विवाद में फायरिंग, पूरे इलाके में दहशत का माहौल"

Add yours