लखनऊ के चौक सर्राफा बाजार रविवार को होली के रंगों से सराबोर हो गया। रंगों की होली से एक दिन पहले सराफा और चिकन व्यापारियों ने एक दूसरे पर रंग बरसा कर सौ साल पुरानी सराफा बाजार की होली की रिवायत को बरकरार रखा। सराफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद महेश्वरी ने बताया कि चौक सर्राफा बाजार की होली का इतिहास सौ वर्षों से भी पुराना है। यहां होली के एक दिन पूर्व ही होली खेली जाती है। इसमें चौक के सर्राफा तथा चिकन व्यापारी होली के एक दिन पूर्व ही होली खेलते हैं और एक दूसरे पर रंग डालते हैं।
होली की अपनी रिवायत को बरकरार रखते हुए बड़ी संख्या में चौक सर्राफा कारोबारी तथा चिकन कारोबारियों ने एक दूसरे पर गुलाल उड़ाए और पानी के रंग बरसाए। व्यापारियों ने अपने मित्रों के साथ रंग खेलने के साथ होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सर्राफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, पल्लू वर्मा संजय रस्तोगी, पंकज अग्रवाल, श्याम वर्मा, दीपू खत्री, अतुल गुप्ता, सुजीत, हिमांशु, अंशु वर्मा, विनय अग्रवाल और रजत रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours