उत्तराखंड:- राज्य में कार्यरत निगम-निकाय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात मिल गई है। शुक्रवार को सचिव वित्त वी षणमुगम ने इसका आदेश जारी कर दिया। इसका लाभ पांचवें व छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा। जारी आदेश के मुताबिक, छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 230 प्रतिशत से बढ़ाकर 239 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी प्रकार पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 427 से बढ़ाकर 443 प्रतिशत कर दिया गया है। यह दरें एक जनवरी से लागू मानी जाएंगी।
ऐसे पेंशनर जो सातवें वेतनमान के दायरे में नहीं आते बल्कि पांचवें या छठे वेतनमान के तहत आते हैं उनका महंगाई भत्ता भी 427 से बढ़ाकर 443 प्रतिशत कर दिया गया है। उधर, सातवें वेतनमान वाले हजारों कर्मचारियों को अब महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत होने का इंतजार है। इस संबंध में निगम, निकायों के कर्मचारी लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours