वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 5.4% रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि के 8.1% और अप्रैल-जून तिमाही के 6.7% से कम है।
सरकार की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। वृद्धि दर में गिरावट अर्थशास्त्रियों की ओर से कमजोर खपत और प्रमुख क्षेत्रों पर प्रतिकूल मौसम के प्रभावों का हवाला देते जताए गए अनुमानों के अनुरूप है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में छह प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 8.2 प्रतिशत थी।
+ There are no comments
Add yours