उत्तराखंड में विगत दो रोज में विभिन्न जिलों में हुई बारिश के बाद मौसम ने फिर से अपना मिजाज बदल दिया है प्रदेश के अधिकांश जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज धूप खिली हालांकि बादलों की आंख मिचौली भी लगातार जारी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अब 2 दिन बाद 13 जुलाई को फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग से मिली लेटेस्ट अपडेट के अनुसार 13 जुलाई बुधवार को बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है मौसम विभाग केंद्र की ओर से जारी येलो अलर्ट में कहा गया है कि इन 2 जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है हालांकि 11 व 12 जुलाई को भी कई जिलों में हल्की व मध्यम वर्षा की आशंका भी जताई गई है बताया गया है कि देहरादून नैनीताल बागेश्वर पिथौरागढ़ में आज व कल हल्की व मध्यम वर्षा हो सकती है।
14 और 15 जुलाई को भी कई जिलों में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना जाहिर की गई है साथ ही बारिश होने पर आवश्यक सावधानी बरतने की भी हिदायत मिली है जिसमें यह बताया गया है कि बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन व पहाड़ों से चट्टान गिरने से संबंधित खबरें आ सकती हैं वह पहाड़ी क्षेत्रों के मार्ग बाधित हो सकते हैं पहाड़ी क्षेत्रों में नदी नालों के जल स्तर में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
+ There are no comments
Add yours