पिथौरागढ़/धारचूला:- भारतीय सेना में पोर्टर की भर्ती धारचूला में सोमवार से शुरू होगी। पोर्टर भर्ती के लिए रविवार को बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। युवाओं की भीड़ को देखते हुए आठ अतिरिक्त बसें धारचूला भेजी गईं। भर्ती 27 से 30 मई तक होगी। भारतीय सेना में हर साल पोर्टर की भर्ती की जाती है। इस वर्ष 600 भर्तियां की जानी हैं। इनमें मेट/ट्रेडमैन के 51 पद और पोर्टर/सफाईवाला के 549 पदों के लिए भर्ती होनी है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है। यह भर्ती 179 दिन के लिए की जाएगी। पोर्टर भर्ती के लिए रविवार को देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में युवा पिथौरागढ़ पहुंचे।
मैदानी क्षेत्रों से बसें खचाखच भरकर पिथौरागढ़ पहुंची। पिथौरागढ़ से धारचूला के लिए सामान्य दिनों तीन ही बसें चलती हैं। युवाओं की भीड़ को देखते हुए पहले छह अतिरिक्त बसें धारचूला भेजी गई। इसके बाद देर शाम को दो अतिरिक्त बसों को भेजा गया। भर्ती के लिए देर शाम तक युवाओं का पहुंचना जारी था।
आदि कैलाश यात्रा के चलते इस समय धारचूला के सभी होटल पैक हैं। 27 से 30 मई तक पोर्टर भर्ती होनी है। इसके लिए युवाओं का यहां पहुंचना शुरू हो गया है। अगले चार दिनों में हजारों युवा धारचूला पहुंचेंगे। ऐसे में उनके रहने की समस्या हो सकती है। सेना की ओर से भर्ती के संबंध में सूचना नहीं मिली है। भर्ती के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले युवाओं के ठहरने की समस्या होगी तो ब्लाक सभागार या स्टेडियम को खोला जाएगा। – मनजीत सिंह, एसडीएम धारचूला।
+ There are no comments
Add yours