उत्तरकाशी:- उत्तरकाशी से लगे वन क्षेत्र में जंगल की आग विकराल होती जा रही है। मंगलवार शाम को मुखेम रेंज के जंगल में लगी आग चारधाम बाईपास मार्ग बड़ेथी-मनेरा के पास पहुंच गई। इस दौरान आग के चलते पहाड़ी से सड़क पर पत्थर भी गिरे। सूचना पर पहुंची वन विभाग व अग्निशमन की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।
यहां बीते तीन दिनों से जिला मुख्यालय से लगे जंगल धधक रहे हैं। सबसे ज्यादा वनाग्नि की घटनाएं मुखेम रेंज में हो रही हैं। गत रविवार को मुखेम रेंज के जंगल में आग लगी थी। जो कि गत सोमवार को बड़े क्षेत्र में फैली। डांग, पोखरी गांव के ऊपर से लेकर मनेरा के ऊपरी क्षेत्र तक जंगल जलता रहा। मंगलवार को आग चारधाम बाईपास मार्ग बड़ेथी-मनेरा के पास पहुंच गई। जिससे वहां मार्ग पर पत्थर भी गिरे। इस दौरान यात्री वाहनों ने भी जोखिम के बीच आवाजाही की।
सूचना पर पहुंची वन विभाग व अग्निशमन की फायर टीम पर आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। मुखेम रेंज की वन क्षेत्राधिकारी पूजा चौहान ने बताया कि यह आग सिविल वन भूमि में लगी है। वनकर्मी डांग गांव की खेती की तरफ से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। बताया कि शुरू में कुछ पत्थर गिरे थे। जो अब गिरना बंद हो गए हैं। बताया कि मौके पर पुलिस अधीक्षक भी मौजूद हैं। फायर व अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने जगतगुरु स्वामी राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति…
बरेली में मजार की आड़ में अवैध तरीके मार्केट बनाने के सवाल पर नगर विकास…
आगामी धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और गोवर्धन पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर पुलिस और…
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करने का बड़ा फैसला…
'कांतारा चैप्टरा 1' फिल्म दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है। रिलीज के पहले दिन…
भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर सुप्रीम कोर्ट के अंदर हुए हमले की विपक्षी…