हल्द्वानी :- हल्द्वानी स्थित F.T.I. सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा और पेयजल विभाग के कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत में तेजी लाई जाए और गड्ढों को शीघ्र भरा जाए।
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जल जीवन मिशन और पीएम सूर्य घर – मुफ़्त बिजली योजना जनहित से जुड़ी योजनाएं हैं। जिनके शत् प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को धरातल पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करने और मानकों के अनुरूप योजनाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा अधिकारीगण सुनिश्चित करें कि शासन स्तर पर जिन योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है, उन पर तेजी से कार्य किए जाए। अधिकारियों को सड़कों पर वाहनों और आमजन की सुविधा के लिए प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पैराफिट और क्रैश बैरियर निर्माण में तेजी लाने हेतु भी निर्देशित किया।
+ There are no comments
Add yours