उत्तराखण्ड

क्वारब के पास पहाड़ से मलबा गिरने की घटनाएं जारी, हाईवे पर बाधित यातायात

उत्तराखंड:-  अल्मोड़ा- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के पास सोमवार को भी पहाड़ से मलबा और पत्थर गिरने का क्रम जारी रहा। इस कारण हाईवे पर कई बार यातायात बाधित रहा लेकिन सुबह से ही लगाई गई दो जेसीबी से मलबा जल्दी-जल्दी हटाकर यातायात को संचालित किया जाता रहा। एनएच और पीडब्लूडी के अधिकारी लगातार मौके पर नजर रखे गए हैं।

क्वारब के पास पिछले महीने बड़े पैमाने पर भूस्खलन हो जाने से पहाड़ लगातार दरक रहा है। कई बार सड़क बाधित हो चुकी है। रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मौके का निरीक्षण किया था। रविवार की रात और सोमवार की सुबह भी पहाड़ से मलबा और पत्थर गिरते रहे। इस कारण कई बार रास्ता बाधित रहा। इस दौरान जाम लगा रहा तथा सड़क को बार-बार खुलवाकर यातायात को चलाया जाता रहा। लोकनिर्माण विभाग के एई जीएस पांडे ने बताया कि सुबह से ही दो जेसीबी मौके पर तैनात थी इसलिए मलबा तो गिरा लेकिन उसे समय से हटवाया जाता रहा।

पहाड़ का ट्रीटमेंट कराने के लिए अध्ययन के लिए टीएचडीसी के अधिकारियों की एक टीम सोमवार को क्वारब में आनी थी लेकिन दिनभर अधिकारी टीम का इंतजार करते रहे, कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पिथौरागढ़ में एक अन्य स्थल का निरीक्षण करने गई टीम ज्यादा समय लग जाने के कारण वहीं रुक गई। अब मंगलवार को टीम के आने की संभावना है।

क्वारब के आसपास के दिनभर यातायात बाधित रहने के कारण वाहन चालकों ने रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा की ओर अपने वाहन निकाले जबकि अल्मोड़ा की ओर से आने वाले वाहनों को क्वारब के पास खैरना होते हुए संपर्क मार्गाें से होकर हल्द्वानी की ओर रवाना हुए। इस दौरान कई किलोमीटर दूर का अतिरिक्त चक्कर भी लगाना पड़ा। डीएम आलोक कुमार पांडे बे बताया कि क्वारब के दरके हुए पहाड़ की समस्या का स्थाई समाधान करने में ज्यादा समय लगने को देखते हुए यहां झूला और बैली पुल बनाने की संभावनाओं पर काम किया जा रहा है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की भी मदद ली जाएगी।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

उत्तराखंड:- क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड में ठंड बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों…

39 seconds ago

दून को मिलेगा आदर्श शहर का दर्जा, मुख्यमंत्री धामी ने 188.07 करोड़ रुपये के 74 विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण

देहरादून:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी में 188.07 करोड़ रुपये के 74 कार्यों का…

28 mins ago

नई सड़कों के लिए PMGSY में स्वीकृति की मांग, मंत्री ने सकारात्मक कदम उठाने का किया वादा

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात…

2 days ago

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- पूर्वोत्तर में उग्रवाद खत्म, पुलिस का दृष्टिकोण बदलने का समय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर में उग्रवाद समाप्त हो…

2 days ago

केजीएमयू के 120वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ का सम्मान, छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

राजधानी लखनऊ में शनिवार को केजीएमयू के 120वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित…

2 days ago