उत्तराखण्ड

स्वतंत्रता दिवस:- 15 अगस्त पर परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन, पुलिस ने जारी किया रूट प्‍लान

उत्तराखंड:-  स्वतंत्रता दिवस पर परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। इस दौरान परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा। और परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहन, ठेलियां व रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

ऐसा रहे यातायात प्लान

  • वीआईपी व अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कांवेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआइपी द्वार (मुख्य गेट नंबर-एक) से प्रवेश करेंगे।
  • स्वतंत्रता दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले सभी नागरिक आदि अपने वाहन कांवेंट तिराहा से लैंसीडोन चौक के दोनों ओर, मंगला देवी इंटर कालेज/आइआरडीटीए आडिटोरियम निकट सर्वे चौक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार ( गेट नंबर चार व पांच) से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे।

यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  • वीआईपी व अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे रैंप एवं खाली मैदान में होगी।
  • स्वतंत्रता दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं के वाहन कांवेंट तिराहा से लैंसीडोन चौक के दोनों ओर, मंगला देवी इंटर कालेज, दून क्लब निकट सर्वे चौक में पार्क होगें।
  • धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले समस्त वाहन दून क्लब एवं आइआरडीटीए में पार्क होंगे।
  • सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कालेज ग्राउंड में पार्क होंगे।
  • राजपुर रोड से परेड में प्रतिभाग व दर्शको के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे एक तरफ व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होंगे।

विक्रमों के लिए डायवर्ट व्यवस्था

  • दो नंबर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जाएंगे।
  • तीन नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे।
  • पांच नंबर रूट (आइएसबीटी रूट), आठ नंबर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।
  • प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।
  • राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुए बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड पर भेजे जाएंगे।

सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

  • आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
  • रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जाएंगी।
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहस्त्रधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जाएंगी।

बैरियर व्यवस्था

  • परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर व इनर बैरियर व्यवस्था की जाएगी।

आउटर प्वाइंट

  • ईसी रोड सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहा।
  • केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे ।

इनर प्वाइंट

  • रोजगार तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, लैन्सडाउन चौक, कांवेंट तिराहा ।
  • पासधारकों व वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाईंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड के अंदर नही जाएंगे।
  • आम नागरिक परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड मैदान के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे ।

 

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

दिल्ली में प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में, गंभीर स्थिति बनी

दिल्ली :- देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं।…

21 mins ago

संभल में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने के बाद पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट

संभल:-  संभल में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने के दावे के बाद से पुलिस…

1 hour ago

ऋषिकेश गंगा किनारे अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने शुरू की जांच

ऋषिकेश :- ऋषिकेश गंगा किनारे अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में थाना…

1 hour ago

ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे का सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी मानीटरिंग कमेटी ने लिया संज्ञान

उत्तराखंड:-  ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी मानीटरिंग कमेटी…

2 hours ago

मुख्यमंत्री धामी की पहल से महिला समूहों को चारधाम यात्रा और पर्यटन से आर्थिक लाभ, ₹29.7 लाख शुद्ध लाभ

उत्तराखंड:- चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की…

19 hours ago

एम्स ऋषिकेश में एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड का उद्घाटन, बच्चों के इलाज के लिए नई उम्मीद

ऋषिकेश:-  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब बच्चों की हर गंभीर बीमारी का उपचार…

20 hours ago