देहरादून: अंकिता हत्याकांड को लेकर पिछले काफी समय से ऋषिकेश में धरना प्रदर्शन चल रहा है। पिछले 5 दिनों से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला सहित तमाम लोग आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। आज जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में लोग मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, धरना देने के कुछ देर बाद ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और बल पूर्वक उन सब को गिरफ्तार कर संबंधित थाने में ले आये जयेंद्र रमोला और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जयेंद्र रमोला का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आमरण अनशन कर रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड सरकार द्वारा वीआईपी जो वंतरा रिसोर्ट में ठहरा हुआ था ,उसको बचाने की कोशिश की जा रही है। उसका नाम उजागर नहीं किया जा रहा है। यही नहीं जांच को भी प्रभावित किया जा रहा है। इन सब के खिलाफ वह पिछले कई दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं ।
आज जब मुख्यमंत्री कार्यालय पर वह अनशन करने पहुंचे तो उनको पुलिस द्वारा बर्बरता से घसीटते हुए गाड़ी तक ले जाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया, जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा और वीआईपी का नाम उजागर नहीं होगा तब तक यह हम जारी रहेगा।
+ There are no comments
Add yours