देहरादून सेवायोजन कार्यालय में गुरुवार को आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगार युवकों की लंबी लाइन देखने को मिली। सेवायोजन विभाग द्वारा सभी तैयारी की गयी थी। रोजगार मेले में पहुंचीं 40 निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया और 237 युवाओं को नियुक्तिपत्र दिए। साथ ही 311 अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के साझात्कार के लिए बुलाया गया। मेले में कुल 2153 युवाओं ने पंजीकरण कराया था।
सेवायोजन कार्यालय परिसर निजी कंपनियों के स्टालों और युवाओं की भीड़ से भरा था। मेले में 40 निजी कंपनियों ने अभ्यर्थियों के साझात्कार लिए। मेले में करीब दो हजार बेरोजगारों ने हिस्सा लिया। इनमें से 237 आवेदकों को नौकरी मिली। इनमें 186 पुरुष और 55 महिलाएं शामिल हैं। मेले में ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन वाले युवा शामिल हुए। सुबह 10 बजे के पहले से ही युवाओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।
+ There are no comments
Add yours