14 जुलाई से कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है, हरिद्वार का कांवड़ मेला सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील होता है। बीते कुछ वर्षों से यहां आने वाले कांवड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बार भी इनकी संख्या तीन करोड़ से अधिक रहने की संभावना है। ऐसे में पुलिस महकमा किसी भी प्रकार का खतरा मोल लेने के मूड में नहीं है। भीड़ नियंत्रण के लिए घुड़सवार दल को तैनात किया जाएगा। यातायात प्रबंधन के लिए डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है।
बीते दिनों जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कांवड़ मेला 2022 की अंतिम तैयारियों के मद्देनजर जटवाड़ा पुल से लेकर बैरागी कैंप तक चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया था। सबसे उन्होंने जटवाड़ा पुल घाट के पास बने शेड, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय और भंडारे के लिए चिह्नित जगह का बारीकी से निरीक्षण किया।
इसके बाद ज्वालापुर ऊंचापुल, आर्य नगर चौक, सिंह द्वार, प्रेमनगर घाट, विश्वकर्मा घाट, लव-कुश घाट, ऋषिकुल मालवीय घाट, शंकराचार्य चौक का निरीक्षण करते हुए बैरागी कैंप पहुंचे, जहां उन्होंने दिगंबर अखाड़े के पास तारबाड़ के माध्यम से किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। वहीं, डाक कांवड़ियों के लिए बनाई जा रही अस्थायी पार्किंग का भी जायजा लिया. उन्होंने पार्किंग स्थलों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था करने को कहा है।
+ There are no comments
Add yours