कोटद्वार:- लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक कहने वाले बयान से आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। उन्होंने राहुल गांधी से हिंदू समाज से माफी मांगने की मांग की। बुधवार को भाजयुमो कार्यकर्ता झंडा चौक पर एकत्र हुए। उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजयुमो कोटद्वार शान्तनु रावत ने कहा कि “राहुल गांधी के बयानों से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। सनातन धर्म एक प्राचीन और सम्मानित धर्म है, और हिंदुओं को हिंसक कहना इस तरह के बयान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं।”
नगर अध्यक्ष भाजपा पंकज भाटिया ने कहा कि “हम चाहते हैं कि राहुल गांधी अपने बयानों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। हम इस प्रकार के विभाजनकारी बयानों का पुरजोर विरोध करते हैं।” इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संग्राम सिंह भंडारी, गजेंद्र रावत, नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह रावत, नगर मिडिया प्रमुख आशीष सतीजा, रजनीश चौधरी, राजेंद्र जजेडी, बबीता सिंह, नवीन भट्ट, नगर अध्यक्ष किसान मोर्चा संजीव थपलियाल, युवा मोर्चा से शुभम रावत, हेमंत गौड़, संजय रावत, धीरेंद्र सागर, ऋषभ हिंदवाण, शानू रावत, विजय रावत, मुकुल नेगी, नमन, हार्दिक, कुंज, नयन, यश बेदी, गौतम भाटिया, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours