राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है। उनकी हालत को देखते हुए क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में रखा गया है। लालू प्रसाद के हाथ और कंधे पर घाव होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी की है। इधर, तेजस्वी यादव ने बताया कि कई दिनों से पिता के कंधे और हाथ में जख्म है। डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। जांच में पता चला कि बीपी भी काफी लो रह रहा है। बीपी अचानक 88/44 पहुंच गया था। अब दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है।
वहीं दिल्ली एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर राकेश यादव ने कहा कि राजद अध्यक्ष एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर की कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। हमलोग लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि पटना के पारस अस्पताल में जांच करवाने गए। वहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में रखा गया। इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार हुए तो लालू प्रसाद राबड़ी देवी के साथ दिल्ली रवाना हो गए थे। देर रात वह फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे। यहां से सीधे उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया। एम्स में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सांसद मीसा भारती लालू के साथ हैं।
लालू प्रसाद जल्दी स्वस्थ हो जाएं, इसको लेकर उनके समर्थक लगातार दुआ मांग रहे। तेजस्वी यादव ने बताया कि कंधे और हाथ में उन्हें जख्म हो गया था और बुखार भी था। इसके साथ शुगर का भी इश्यू आ गया और फिर बीपी की परेशानी भी सामने आ गई। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष बहुत जल्द ठीक होकर वापस आएंगे। वहीं राजद एमएमसी ने बताया कि राजद को हाथ और कंधा पर घाव (बलतोड़) हो गया था। इस कारण उनकी परेशानी बढ़ गई थी। डॉक्टर ने एंटीबायोटिक्स दवा दी। इस कारण शुगर लेवल बढ़ गया था। इससे तबीयत बिगड़ने लगे।
उत्तराखंड में लगातार बारिश से देवप्रयाग में अलकनंदा उफान पर आ गई। गंगा का जल…
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के वार्षिक दिवस समारोह…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं…
भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए…
चमोली जिले के जोशीमठ स्थित हेलंग के पास टीएचडीसी की सहायक कंपनी एचसीसी की जल…
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार सुबह सुल्तानपुरी में डीडीए द्वारा बनाए गए फ्लैट्स का निरीक्षण…