राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है।18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले मतदान में बीजेपी ने तैयारी कर ली है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी आवास पर दल की बैठक आहूत की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार समेत पार्टी के सभी विधायक और मंत्री मौजूद रहे । बैठक में पार्टी ने अपने सभी विधायकों को मतदान के दिन देहरादून में ही रहने को कहा है। पार्टी की तरफ व्हिप भी जारी किया है।
आज राष्ट्रपति चुनाव के तहत बीजेपी विधायकों का मॉकड्रिल होना है। इस दौरान दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर आने वाले वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल चुनावी जानकारियां विधायकों को देगे। वहीं आज की बैठक में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने सभी विधायकों को पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान विधायकों को किन बातों के विशेष ध्यान रखा है, इसकी जानकारी भी उन्हें दी गई। बीजेपी की तरफ से कोशिश की जा रही है। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक भी मत विधायक की कम जानकारी के कारण खराब ना हो।
+ There are no comments
Add yours