हरिद्वार: हरिद्वार कोतवाली रानीपुर की सुमननगर चौकी परिसर में शांति व आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने कि की गई अपील और दिशा निर्देश को लेकर समीक्षा बैठक आज आगामी त्यौहार ईद ऊल अजहा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में पंचपुरी गढमीरपुर के विभिन्न धर्म गुरु व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में रानीपुर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सुमननगर चौकी परिसर में ईद ऊल अजहा के आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने कहा कि ईद का पर्व सभी के साथ मिलकर जुलकर खुशियों के साथ मनाएं। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज को सीमित रखने के भी निर्देश दिए।
+ There are no comments
Add yours