उत्तराखण्ड

ड्रोन से मच्छरों का सफाया, एम्स ने डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के लिए तैयार की कार्ययोजना

अब ड्रोन से मच्छरों पर हमला होगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की टेली मेडिसिन विभाग ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार की है। विभाग विजुअल लाइन ऑफ साइट तकनीक के तहत ड्रोन के माध्यम से गंदगी वाले क्षेत्रों में दवाइयों का छिड़काव करेगा।

एम्स में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर यूज ऑफ ड्रोन इन मेडिसिन की स्थापना की गई है। वर्ष 2023 से नियमित ड्राेन मेडिकल सेवा का संचालन किया जा रहा है। उक्त सेवा का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अभी तक एम्स की ड्रोन सेवा बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट (बीवीएलओएस) पर कार्य कर रही है। इसके तहत दूरस्थ क्षेत्रों में दवाइयां भेजने के साथ ही इन क्षेत्रों के पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों से ब्लड सैंपल एम्स लाए जा रहे हैं।

अब एम्स ने प्रशासन विजुअल लाइन ऑफ साइट (वीएलओएस) के तहत कार्य करने की योजना तैयार की है। इसके तहत ड्रोन से मच्छर जनित रोगों के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी। जहां गंदगी के चलते अत्यधिक मच्छर हैं और उनसे चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया आदि जैसे रोगों के फैलने की आशंका रहती है। ड्रोन से ऐसे क्षेत्रों में दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा। संवाद

फरवरी 2024 में हुई शुरू

सेवा के नोडल अधिकारी डाॅ. जितेंद्र गैरोला ने बताया कि एम्स की नियमित ड्रोन मेडिकल सेवा फरवरी 2024 में शुरू हुई थी। अब तक इस सेवा की 162 से अधिक उड़ानें हो चुकी हैं। जिसके माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों से ब्लड सैंपल एम्स लाए जाने के साथ ही टीबी व अन्य बीमारी की दवाइयां दूरस्थ क्षेत्रों को भेजे गए हैं।

रूटीन ओपीडी से भी जोड़ी जाएंगी ड्रोन मेडिकल सेवा

दूरस्थ क्षेत्रों में अस्पतालों की रूटीन ओपीडी से भी एम्स की नियमित ड्रोन मेडिकल सेवा को जोड़े जाने की योजना है। सेवा के नोडल अधिकारी डाॅ. जितेंद्र गैरोला ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र के अस्पतालों के मरीजों को टेलीमेडिसन के माध्यम से एम्स के चिकित्सक डायग्नोस करेंगे। यदि मरीजों को किसी दवाई या जांच की जरूरत होगी तो ड्रोन के माध्यम से दवाइयां मरीज तक पहुंचाई जाएंगी और मरीज का ब्लड सैंपल ड्रोन के माध्यम से एम्स आएगा। शुल्क का भुगतान मरीज क्यूआर कोड के माध्यम से करेगा।

हब एंड स्पोक मॉडल की तर्ज पर होगा विकसित
एम्स की नियमित ड्रोन मेडिकल सेवा को हब एंड स्पोक मॉडल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। एम्स हब के रूप में कार्य करेगा। जबकि अन्य स्वास्थ्य केंद्र स्पोक के रूप में एम्स से जुड़ेंगे। भविष्य में टिहरी के फकोट, पिल्खी और यमकेश्वर को भी इस सेवा से जोड़ा जाएगा। अभी तक इस सेवा का सबसे अधिक फायदा सीएचसी चंबा ने उठाया है। शुक्रवार को भी सीएचसी चंबा से ब्लड सैंपल एम्स लाए गए।

एम्स का ड्रोन मॉडल प्रमुख जर्नल में प्रकाशित

एम्स की नियमित ड्रोन मेडिकल सेवा का मॉडल पूरे देश में बेहतर साबित हो रहा है। खास तौर पर दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में यह सफल साबित हो रहा है। डाॅ. जितेंद्र गैरोला ने बताया कि ड्रोन मेडिकल सेवा का रिसर्च पेपर जर्नल ऑफ फेमिली मेडिसिन एंड प्राइमरी केयर इंडिया, जर्नल ऑफ कम्युनिटी हेल्थ व एम्स के जर्नल ऑफ मेडिकल एविडेंस में प्रकाशित हुआ है।

  • एम्स नियमित ड्रोन मेडिकल सेवा से हर आदमी को जोड़े जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए बेहतर प्रयास किए जा रहेे हैं। प्रो. मीनू सिंह, निदेशक, एम्स ऋषिकेश

 

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

शाहजहांपुर के ज्वैलर्स शोरूम में आयकर विभाग की छापेमारी, 19 सदस्य अभी भी जांच में जुटे

उत्तर प्रदेश:- शाहजहांपुर में लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स के चौक क्षेत्र स्थित शोरूम में शनिवार…

7 hours ago

टिहरी में कार हादसा, दो भाइयों में से एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

टिहरी:-  टिहरी के थत्यूड़ में देर रात एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे…

7 hours ago

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने बयाना पर जताया खेद, कहा परिवार से खेद प्रकट करने में संकोच नहीं

देहरादून:- कल से चल रहे बवाल के बाद आज उत्तराखंड के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल…

7 hours ago

महाकुंभ ने नया कीर्तिमान किया स्थापित, 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई

उत्तर प्रदेश:- शनिवार को भी संगम पर आस्था हिलोर मारती दिखी। हर मार्ग पर श्रद्धालुओं…

8 hours ago

DGP के निर्देश पर मधेपुरा में 31 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर, जांच में लापरवाही पर कार्रवाई

बिहार:-  मधेपुरा पुलिस ने अपने ही 31 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।…

9 hours ago

दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान योजना लागू करने की दिशा में की शुरुआत, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की बैठक

दिल्ली:-  दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान योजना लागू करने की दिशा में काम शुरू कर…

11 hours ago