मसूरी:– शहर में नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में पहला स्थान पाने के लिए लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत कूड़ा उठान और अन्य समस्याओं को लेकर टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में एकत्रित कूड़े या गंदगी व अन्य समस्यओं को लेकर टोल फ्री नंबर में शिकायत दर्ज कर सकता है।
मसूरी को स्वच्छ रखने का अभियान
टोल फ्री नंबर का नगर पालिका परिषद के परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, मसूरी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद कूड़ा उठान और अन्य समस्याओं को लेकर टोल फ्री नंबर 1800 1804302 जारी किया गया है। इसका कंट्रोल रूम नगर पालिका में स्थापित किया गया है, जहां पर सुबह 6 बजे से रात्रि 11 तक शिकायत दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता का टेलीफोन नंबर भी दर्ज किया जा रहा है, जिससे कि उसकी शिकायत के निराकरण होने के बाद उसे सूचना दी जाएगी।
नगर पालिका ने जारी किया टोल फ्री नंबर
राजेश नैथानी ने कहा कि कूड़ा उठान को लेकर जारी टोल फ्री नंबर को लेकर पूरे शहर में होर्डिंग्स और बैनर लगाये गए हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान दिलाने के लिए सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। इसी क्रम में कूड़े के निस्तारण को लेकर विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य किया जा रहा है। मसूरी आईडीएच बिल्डिंग के पास एमआरएफ सेंटर बनाया गया है, जहां पर गीले और सूखे कूड़े का साइंटिफिक तरीके से निस्तारण किया जा रहा है। वहीं बायोमेडिकल और सेनेटरी वेस्ट के लिए भी अलग से संस्था को लगाया गया है, जिससे मसूरी को जीरो वेस्ट शहर बनाया जा सके।
+ There are no comments
Add yours