उत्तराखंड में तेजी से कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है, वहीं बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार से लेकर आम जनता भी चिंता में हैं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है,
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक आर. राजेश कुमार ने बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर एडवाइजरी जारी की है जिसमें सभी जिलाधिकारियों को स्वास्थ्य निदेशालय ने पत्र लिखा है, कोविड के बढ़ते मामलों को मध्येनजर पांच सूत्रीय रणनीति जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण व कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार, सामाजिक दूरी, मास्क पहनना, हाथों को सैनिटाइज करने के प्रति लोगों को जागरूक करने का सुझाव, कोविड संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आईसीयू वेंटीलेटर ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।
+ There are no comments
Add yours