भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निलंबित कर दिया है। दोनों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है तो वहीं सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों के बाद मामला दर्ज कराया गया है। नूपुर शर्मा के भाजपा से निलंबित होने को लेकर कई कारण सामने आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार एक निजी न्यूज़ चैनल पर वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चर्चा हो रही थी। जिसमें भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर नूपुर शर्मा पहुंची और नूपुर पर आरोप है कि इस बहस के दौरान उन्होंने हिंदुओं की आस्था का मजाक बनाया है साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी भी की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर मामला भी दर्ज किया गया है।
जिसके बाद भाजपा से उन्हें निलंबित कर दिया गया। वहीं से निलंबित होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार धमकी मिल रही है। जिसको लेकर नूपुर ने एफआईआर दर्ज कराई है और इसमें कहा गया है कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours