रेवाड़ी:- पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल के गांव संचोद निवासी अनिल उर्फ मन्नू उर्फ भोला के रूप में हुई है। आरोपी अनिल पहले भी राजस्थान के थाना कोटकासिम, मुण्डावर तथा थाना बावल व कसौला में लूट, स्नेचिंग, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत सात मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि 28 मार्च को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग जिसके पास अवैध हथियार है। वह अभी अवैध हथियार लिए हुए मंगलेश्वर माजरी से खेड़ा मुरार की तरफ जा रहा है। जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर उसके के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व 1 खाली खोल बरामद किया गया। जिस पर पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ थाना बावल में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके नाबालिग को पहले ही अभिरक्षा में ले लिया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में नाबालिग ने बताया था कि वह यह अवैध हथियार अनिल उर्फ मन्नू उर्फ भोला से लेकर आया था। इस मामले में पुलिस ने रविवार को अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी अनिल को भी गिरफ्तार कर लिया है।
+ There are no comments
Add yours