ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती में ओएमआर शीट में गड़बड़ी करने वाले एक और आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मुकेश चौहान निवासी भूमिका सदन कविनगर काशीपुर जिला ऊधमसिंह नगर के रूप में हुई है।
वह मूल रूप से सुल्तानपुर ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह स्नातक परीक्षा का पेपर लीक करने में अहम भूमिका निभाने वाला आरएमएस टैक्नो सोल्यूशंस प्रिंटिंग प्रेस का मालिक राजेश चौहान का दोस्त है। आरोपी ने अभ्यर्थियों को एकत्र करने की भूमिका निभाई थी। एसटीएफ ने इस मामले में बीते शुक्रवार को भी एक शिक्षक को गिरफ्तार किया था।
+ There are no comments
Add yours