भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बीजेपी 17 सितम्बर से पीएम मोदी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने जा रही है।
16 सितम्बर को सीएम धामी के जन्मदिवस को भी प्रदेशभर में संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत होने वाले कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्त्ता इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगें।
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने बेबुनियाद बयान नहीं दिया है कांग्रेस इस पर बयानबाजी कर रही है और सरकार इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पिरान कलियर में हो रहे अनैतिक कार्यों पर कार्रवाई जरूर करेगी।
+ There are no comments
Add yours