पौड़ी प़ुलिस ने राज्य स्तर पर फर्जी कॉपरेटिव सोसायटी/कपंनी की धोखाधड़ी का भंडाफोड, किया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने प्रकरण का खुलासा किया। बताया कि कंपनी पूरे प्रदेश में निवेश के नाम पर फर्जी सोसायटी चला रही थी।
एसएसपी ने बताया कि कोटद्वार निवासी महिला की शिकायत पर प्रकरण की जांच की गई, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। कंपनी के स्टेट हेड सहित पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड ट्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी (एलयूसीसी) के नाम से फर्जीवाड़ा कर रहे थे।
पौड़ी में दुगड्डा, कोटद्वार, सतपुली, श्रीनगर, पौड़ी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी सहित 35 शाखाएं संचालित की जा रही थी। एसएसपी सिंह ने बताया कि कंपनी पर 92 करोड़ की देनदारी है। कहा सोसायटी/कपंनी का संचालक पहले लखनऊ में रहता था। जो अब दुबई फरार हो गया है।
+ There are no comments
Add yours