बीते दिन वादी सुनील पासवान पुत्र जनार्दन पासवान निवासी जाखन थाना राजपुर देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक लिखित तहरीर दी की उसने अपना स्कूटर घर के बाहर खड़ा करा था जो रात्रि के समय किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर में मुकदमा अपराध संख्या 148/2022 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
चोरी की घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्देश निर्गत किए गए पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के प्रवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा चोरी की घटना के खुलासे हेतु तत्काल एक पुलिस टीम का गठन करते हुए निर्देश दिए गए I
पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से आस पास के सीसीटीवी कैमरों से एवम मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए दिनांक 08- 06-22 को अभियुक्त रोहित शास्त्री पुत्र योगेंद्र शास्त्री निवासी बापुनगर जाखड़ थाना राजपुर देहरादून को चोरी का स्कूटर नंबर यूए 07 एल 77 5 चंद्रौती पुल जोहड़ी गांव के पास से गिरफ्तार किया गयाI गिरफ्तार अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
+ There are no comments
Add yours