प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। साथ ही राजधानी देहरादून में भी झमाझम बारिश सुबह से शुरू हो गई है, जिस से लोगों को गर्मी से निजात मिली, बारिश अधिक होने के चलते सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में आज से 2 जून तक बारिश, ओलावृष्टि और 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आज सुबह भारी बारिश के कारण उत्तरकाशी में एक डंफर मलबे में दब गई। उत्तरकाशी के जखोल-सांकरी मोटर मार्ग पर गुहिंया घाटी के पास एक डंपर के उपर मलबा गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई हैं। रास्ता आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया है। पीडब्लूडी द्वारा मार्ग सुचारू करने की कार्रवाई की जा रही हैं।
वहीं केदारनाथ में भी बारिश के बीच ही श्रद्धालु धाम में दर्शन कर रहे हैं। उधर, यमुनोत्री धाम में लगातार बारिश के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है।
+ There are no comments
Add yours