भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा हैं, वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, पिछले कई दिनों से जहां सिरोबगड़ में राजमार्ग बंद हो गया था, आज दोपहर 12 बजे सम्राट होटल के पास पहाड़ी दरकने से राजमार्ग पर भारी मलबा गया है, जिसे हाईवे अवरुद्ध हो गया।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे करीब तीन घंटे से बंद पड़ा हुआ है, मार्ग को खोलने के लिए एनएच विभाग की मशीनें जुटी हुई हैं, ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश के बावजूद एनएच विभाग ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी कटिंग का कार्य कर रहा है, जिस कारण लोगों को घंटों जाम का सामना भी करना पड़ रहा है।
रुद्रप्रयाग जिले में बीते कई दिनों से रोज रात को बारिश हो रही है, वहीं दिन में तेज धूप निकल रही है, जिससे पहाड़ियों चटक रही है और बड़ी मात्रा में मलबा हाईवे पर गिर रहा है, बीते दिन रुद्रप्रयाग जिले में तेज बारिश हुई और आज दिन में तेज धूप निकल गई, जिससे ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से करीब 10 किमी दूर सम्राट होटल के पास पहाड़ी से भारी भरकम मात्रा में बोल्डर और मलबा आ गया, जिसके कारण राजमार्ग बंद पड़ा है।
+ There are no comments
Add yours