उत्तराखण्ड

क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंचने वाले रास्तों का होगा विस्तार, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की उम्मीद

राजधानी देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को जोड़ने वाले सभी मार्ग चौड़े किए जाएंगे। दरअसल, राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान रायपुर को जोड़ने वाली सड़कों पर जबरदस्त जाम लग गया था जिसको मुख्यमंत्री ने संज्ञान ले लिया। सीएम के निर्देश के अनुपालन में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सड़कों के चौड़ीकरण के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य सचिवालय में बुधवार को उच्चाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने राष्ट्रीय खेलों की अब तक की तैयारियों की समीक्षा की और इसे और अधिक व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्टेडियम को जोड़ने वाले सभी मार्गों को चौड़े किए जाएं।

बता दें कि राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों ने स्टेडियम का रुख किया था।प्रधानमंत्री की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही को व्यवस्थित करने के लिए कई स्थानों पर रोका। इससे स्टेडियम की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर भारी जाम लग गया। उद्घाटन समारोह संपन्न होने के दौरान भी बदइंतजामी दिखाई दी।

समीक्षा करने के निर्देश
सुरक्षा प्रबंधन ढीले पड़ते ही स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को घेर लिया। मुख्यमंत्री का काफिला भी जाम से प्रभावित हुआ। ट्रैफिक के इन सारे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल बैठक बुलाकर समीक्षा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव की इस बैठक में सचिव स्तर के तकरीबन सभी अधिकारी, राष्ट्रीय खेलों को आयोजन से जुड़े नोडल अधिकारी, पुलिस महानिदेशक पहुंचे।

मुख्य सचिव ने कहा कि राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आगे भी कई प्रतियोगिताएं होंगी। हजारों की संख्या में दर्शक वहां पहुंचेंगे। ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचाव के लिए यह जरूरी है कि स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़कों का चौड़ीकरण किया जाए। उन्होंने सचिव लोनिवि को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा।

समापन में व्यवस्थाएं और बेहतर हों

राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी में होगा। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, सीएस ने समापन समारोह की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दर्शकों की संख्या, ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम के बारे में अभी से ही कार्ययोजना तैयार कर ली जाए।

राष्ट्रीय खेल

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

सीबीआई ने खंगाले रेलवे डिपो के दस्तावेज, दो कर्मचारियों से पूछताछ

बिहार के गया में सीबीआई ने रेलवे के एक डिपो में छापेमारी की है। वहीं…

1 week ago

कब रुकेगी पलटन बाजार में छेड़छाड़? डीएम ने पुलिस को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

देहरादून : पलटन बाजार में महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं…

1 week ago

शातिर बदमाशों से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर व दो कारतूस ,नगदी , मोटर साइकिल बरामद

कोतवाली किच्छा और खटीमा क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले शातिर गिरोह का हुआ…

1 week ago

सिंधु जल समझौता खतरे में? पाकिस्तान में शहबाज शरीफ ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

भारत के पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिए जाने के बाद से पाकिस्तान घबराया हुआ है।…

1 week ago

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परखी सब-वे की प्रगति, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था होगी बेहतर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना जंक्शन के निकट निर्माणाधीन भूमिगत पैदल यात्री मार्ग…

1 week ago

उत्तराखंड के जंगल धधकते रहे, 24 घंटे में 12 नई आग, 30 हेक्टेयर स्वाहा

उत्तराखंड में 24 घंटे में जंगल में आग लगने की 12 घटना दर्ज हुई हैं।…

1 week ago