मुंबई में हाल ही में हुए एक फैशन इवेंट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने अपने जलवे बिखेरे। हालांकि, एक एक्ट्रेस ऐसी थीं, जिन्होंने न सिर्फ अपने लुक, बल्कि तलवार थामकर और मार्शल आर्ट मूव्स दिखाकर सबका ध्यान खींच लिया। हम बात कर रहे हैं खूबसूरत और बेमिसाल अभिनेत्री अदा शर्मा की। अदा शर्मा ने इस इवेंट में ओपनर के तौर पर रैंप वॉक किया। उनका लुक इतना दमदार और रॉयल था कि हर कोई देखता रह गया। काले रंग की भारी कढ़ाई वाला लहंगा उनके शाही अंदाज को और निखार रहा था। डीप नेक ब्लाउज के साथ दुपट्टे को उन्होंने एक कंधे पर साड़ी स्टाइल में पिन किया था। दुपट्टे पर की गई नक्काशी लहंगे से पूरी तरह मेल खा रही थी, जो पूरे लुक को और भव्य बना रही थी। हालांकि, असली जादू तब हुआ जब अदा ने हाथ में तलवार थामी और रैंप पर योद्धा की तरह चलीं। उनके चेहरे का आत्मविश्वास और बॉडी लैंग्वेज ने हर किसी को हैरान कर दिया।
अदा ने रैंप पर सिर्फ वॉक नहीं की, बल्कि एक शानदार परफॉर्मेंस दी। तलवार को दोनों हाथों में पकड़कर उन्होंने क्लासिकल वारियर स्टाइल में पोज दिए, जो किसी मार्शल आर्ट मूव की तरह लग रहे थे। उनकी यह अदा देखकर दर्शक दंग रह गए। उनके फैंस तो पहले से ही जानते हैं कि अदा लठबाजी, मार्शल आर्ट और कई तरह की स्किल्स में माहिर हैं। इस रैंप वॉक में उन्होंने अपनी इस खूबी को बखूबी दिखाया। अदा का मेकअप उनके लुक को और खास बना रहा था। उनकी आंखों का मेकअप बेहद खूबसूरत था। न्यूड लिपशेड, हल्का फाउंडेशन, माथे पर बड़ा मांग टीका और गले का हार उनके लुक को रॉयल टच दे रहा था। उनके स्ट्रेट और खुले बाल पूरे लुक को बैलेंस कर रहे थे।
बिहार के गया में सीबीआई ने रेलवे के एक डिपो में छापेमारी की है। वहीं…
देहरादून : पलटन बाजार में महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं…
कोतवाली किच्छा और खटीमा क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले शातिर गिरोह का हुआ…
भारत के पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिए जाने के बाद से पाकिस्तान घबराया हुआ है।…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना जंक्शन के निकट निर्माणाधीन भूमिगत पैदल यात्री मार्ग…
उत्तराखंड में 24 घंटे में जंगल में आग लगने की 12 घटना दर्ज हुई हैं।…