उत्तराखण्ड

नववर्ष के स्वागत के लिए सरोवर नगरी तैयार, होटलों में आकर्षक कार्यक्रम और गीत-संगीत की धूम

नैनीताल:-  सरोवर नगरी में नववर्ष के स्वागत व साल की विदाई के जश्न को लेकर नगर के उच्च स्तरीय होटलों में तैयारियां पूरी हो चुके हैं। लगभग ये सभी होटल एडवांस में पैक हो चले हैं। दो रात्रि तीन दिवसीय पैकेज में आकर्षक कार्यक्रम व गीत संगीत की धूम देखने को मिलेगी। यूं तो नगर की मालरोड समेत अधिकांश होटल सजधजकर तैयार हैं और अतिथियों की आवभगत में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। मगर नगर के चंद अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आला होटलों में इस बार खास तैयारियां की गई हैं। जिनमे नमः नैनीताल नए अवतार में कारनामा बैंड के साथ सैलानियों की थर्टी फर्स्ट की शाम को यादगार बनाने जा रहा है।

रेशमा भल्ला लाइव म्यूजिक के साथ मुख्य आकर्षण होंगी, जबकि नाना प्रकार के संकड़ों स्वादिष्ट व्यंजन व मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। साथ ही म्यूजिकल पार्टी के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। जीएम नरेश गुप्ता के अनुसार कुमाऊनी लोक संगीत को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। होटल शेरवानी हिलटॉप में लाइव संगीत के सुरों में जश्न मनाया जाएगा। गाला डिनर डीजे की अलग से व्यवस्था की गई है।

जीएम सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इधर नैनी रिट्रीट में म्यूजिकल पार्टी का आयोजन किया जाएगा। जीएम डी एस जीना के अनुसार म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता के साथ वृद्धों व बच्चों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विक्रम विंटेज में डीजे के साथ कपल डांस व रंगारंग कार्यक्रम होंगे। बलरामपुर हाउस में लाइव म्यूजिक, बोर्न फायर व गाला डिनर की व्यवस्था की गई है।

इसी क्रम में स्विस होटल में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इधर नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने मालरोड , ठंडी सड़क समेत नगर के कई हिस्सों को रंगबिरंगी विद्युत मालाओं से सजा दिया है, जिससे नगर के सौंदर्य में निखार आ गया है। इधर समीपवर्ती पर्यटन स्थल भीमताल, पंगोठ, खुरपाताल, भवाली, रामगढ़ व मुक्तेश्वर के अनेक होटलों नववर्ष को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।

सरोवर नगरी में रविवार को मौसम में सुधार आने से ठंड से राहत मिली, लेकिन शाम के समय हुई बूंदाबांदी ने पुनः ठंड बढ़ा दी। दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा। गत दिवस हुई बारिश से नगर में कड़ाके की ठंड से आज धूप निकल आने से निजात मिली। हालाकि दिन में बादलों का आना जाना लगा रहा। मगर तापमान में अधिक असर नहीं पड़ा। मौसम में सुधार आने से लोगों ने राहत महसूस की। मगर शाम पांच बजे पुनः हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिस कारण ठंड में बढ़ोतरी हो गई और लोगों को हीटर व आग का सहारा लेना पड़ा। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद के अनुसार अधिकतम तापमान 15 व न्यूनतम छः डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 90 व न्यूनतम 55 प्रतिशत दर्ज की गई।

 

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

देहरादून-हरिद्वार पुलिस की कोशिश रंग लाई, गुर्जर महापंचायत नहीं हुई आयोजित

देहरादून। सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में देहरादून और हरिद्वार पुलिस के प्रयास सफल…

42 mins ago

बजट सत्र दून में होगा 18 से 24 फरवरी तक, वित्त मंत्री ने बताया जनहित की प्राथमिकता

बजट सत्र 2025-26 देहरादून में 18 से 24 फरवरी की अवधि के बीच आयोजित किया…

2 hours ago

तेजस्वी यादव ने गवर्नर से मिलकर नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई, कही ये बात

नीतीश सरकार लगातार हमलावर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान…

3 hours ago

सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की जान गई, ट्रक ने मारी टक्कर, परीक्षा देकर लौट रहे थे

किशनगंज में भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। तीनों बंगाल से…

4 hours ago

उत्तराखंड के सूर्याक्ष ने मुकाबला हारा, लेकिन अनुभव ने दिलवाया बड़ा जीत

बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में देहरादून निवासी सूर्याक्ष रावत भले ही हार गए हों, लेकिन…

5 hours ago

बदरीनाथ शीतकालीन यात्रा में बड़ते कदम, इस साल यात्रियों का अनुभव बेहतर

बदरीनाथ धाम की शीतकालीन यात्रा बेहतर चल रही है। यात्रा के दौरान पड़ावों पर जहां…

5 hours ago