देहरादून: स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारे जाने के लिए लगातार विभाग में हो रही घटनाओं की समीक्षा कर रहे हैं जिसके मद्देनजर 19 दिसंबर को पौड़ी जनपद के सतपुली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार का मामला उनके संज्ञान में आया था।
डॉ शिव कुमार के द्वारा मरीज और उनके तीमारदार के साथ नशे की हालत में बदसलूकी की गई थी, मामला शासन तक पहुंचा तो सचिव स्वास्थ्य ने एक बार फिर तल्ख तेवर दिखाते हुए चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी रायपुर और अल्मोड़ा में इस प्रकार का मामला सामने आया था जिस पर सचिव स्वास्थ्य के द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई थी।
+ There are no comments
Add yours